थोक सब्जी मंडी में रोके रिटेल पर सब्जी बेचना, ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग

गंगापुरसिटी। रिटेल सब्जी मंडी यूनियन ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर उदेई मोड स्थित थोक फल सब्जी मंडी में रिटेल सब्जी बेचने पर रोक लगाने की मांग की है। यूनियन के जगमोहन सैनी, काडूराम सैनी, अध्यक्ष मोहरसिंह सैनी, बत्तीलाल, रामराज सैनी, धरम सैनी, हरिमोहन, हुकमचंद, शरीफ, बसन्त सैनी, गोपाल सैनी आदि ने ज्ञापन में बताया है कि उदेई मोड स्थित थोक सब्जी मंडी में कमीशन एजेन्टों के द्वारा रिटेल में सब्जी बिकवाई जा रही है। इसके चलते कचहरी रोड पर संचालित रिटेल सब्जी मंडी में दुकानदारों व ठेले वालों की सब्जी बिक नहीं पाती है। इससे सब्जी खराब होने से उनको नुकसान उठाना पड़ता है। इस बारे में कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को अवगत कराने पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन थोक सब्जी मंडी में रिटेल में सब्जी बेचना बंद नहीं हुआ है। ज्ञापन में बताया गया है कि थोक सब्जी मंडी में रिटेल में सब्जी बेचना बंद नहीं किए जाने पर यूनियन की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/