महिला सशक्तिकरण, जागरूकता एवं स्वास्थ्य सजगता पर सेमीनार 27 को

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (महिला) सवाईमाधोपुर की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम
गंगापुर सिटी।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन (महिला) सवाईमाधोपुर की ओर से महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए महिला सशक्तिकरण, जागरूकता एवं स्वास्थ्य सजगता के लिए सेमीनार 27 फरवरी को विजय पैलेस में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। सेमीनार को लेकर गुरुवार को गुलाब वाटिका में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सेमीनार को सफल बनाने पर चर्चा हुई।
संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने बताया कि सेमीनार का विषय महिला स्वास्थ्य एवं लैंगिक समानता के विविध आयाम रहेगा। इस प्रकार की शहर में पहली बार सेमीनार होगी, जिसमें विभिन्न संगठनों एवं अन्य पदों पर पदस्थापित विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
सेमीनार में जयपुर से वक्ता के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में प्रोफेसर एण्ड हेड डॉ. मुक्ता अग्रवाल, राजस्थान विश्वविद्यालय कानून विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. आरती शर्मा, जगन्नाथ विश्वविद्यालय विधि विभाग में सहायक प्रोफेसर अलखनन्दा राजावत, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रविबाला गोयल, गुप्ता नर्सिंग होम से महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या गुप्ता, गुलाब देवी मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड हार्ट सेंटर के निदेशक डॉ. मुकेश बंसल, जयपुर से दिनेश गर्ग एडवोकेट मौजूद रहेेंगे। जो न्यूट्रिशियन, महिलाओं के सम्पत्ति में अधिकार, बेटा-बेटी में समानता, शिक्षा का अधिकार, घरेलु हिंसा, अनाचार तथा कई अनछुए पहलुओं पर, महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों, इन्फर्टिलिटी से संबंधित बीमारियों के बारे में तथा शहर की महिलाओं, बेटियों एवं आमजन से जुड़ी बहुत सी नई जानकारियां देंगे।
संगठन की महामंत्री रक्षा बरडिया ने सेमीनार में सर्वसमाज की महिलाएं अधिक से अधिक संख्या मेंं पहुंचकर लाभांवित होने का आह्वान किया है।
बैठक में संगठन की उपाध्यक्ष रीना पल्लीवाल, कोषाध्यक्ष निरुपमा सर्राफ सहित पूजा खण्डेलवाल, रत्ना गुप्ता, सरिता विजयवर्गीय, दिव्या गर्ग, भावना गोयल, सपना बंसल, हेमलता सिंघल, सीमा आर्य, हेमा गुप्ता, सीमा गुप्ता, सरोज बंसल, निष्ठा गर्ग, वंदना मित्तल, ममता खण्डेलवाल, ज्योति खण्डेलवाल, पुष्पा गुप्ता, मंजू गुप्ता, पूजा गुप्ता, संतोष खण्डेलवाल, अल्पना मंगल, पिंकी गुप्ता, नीरु जैन, बबीता डांस आदि सदस्य मौजूद थीं।
अखिल