डांडिया महोत्सव में छाया उल्लास, प्राइस भी दिए गए

गंगापुरसिटी। अग्रवाल महिला सेवा समिति गंगापुरसिटी की ओर से अग्रवाल शिक्षण संस्थान परिसर में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा गुप्ता धर्मपत्नी सभापति शिवरतन गुप्ता थी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती सुमन गोयल महावीरजी वाली, श्रीमती ऊषा मित्तल टोडाभीम वाली, श्रीमती इंदु गर्ग नवीन स्कूल वाले, श्रीमती गायत्री सिंघल प्लास्टिक वाले, श्रीमती सुमन गर्ग लोहे वाले व अखिल भारतीय महिला परिचय सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश अग्रवाल रही। अध्यक्षता अग्रवाल महिला सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेखा गर्ग ने की। अतिथियों का चुनरी उड़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। संरक्षक सरोज गर्ग ने बताया की महिला-पुरुष बच्चों ने एक साथ डांडिया का आनंद लिया। डांडिया प्रोग्राम में बेस्ट ड्रेस कपल का प्राइस मंजू गुप्ता और मुकेश गुप्ता को मिला। बेस्ट डांस कपल लक्ष्मी गुप्ता व लक्ष्मण गुप्ता रहे। निधि गर्ग बेस्ट फीमेल डांसर व बेस्ट किड्स ड्रेस में छोटी गुडिय़ा को स्थान मिला। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ भी निकाले गए। संयोजिका श्रीमती संजना मित्तल ने बताया कि भामाशाह के रूप राजकुमार महस्वा, अभिषेक गोयल, गिरधारी ठेकेदार, डॉक्टर मुकेश गगर्, लक्ष्मीनारायण यूटीआइर्, दिनेश चंद सिंघल आदि का सहयोग करने पर माला और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। सुरेंद्र कुमार मित्तल का विशेष सहयोग रहा। एंकरिंग कुलदीप गौतम ने की।

READ MORE: REET EXAM प्रकरण: संघर्ष समिति के साथ भाजपा करेगी आंदोलन

इस दौरान महामंत्री वंदना गर्ग, प्रचार मंत्री अंजू मालधनी, सांस्कृतिक मंत्री रीना मित्तल, सह मंत्री पुष्पा आर्य, संरक्षक मंजू मंगलम, सह संयोजक आशा सिंघल, गायत्री गर्ग, पिंकी, सुमन, अनीता पंसारी, मधु भंडारी, माया गुप्ता, प्रमिला, मंजू सिंघल, मीनाक्षी, सरिता बजाज, चंचल गुप्ता सहित समाज समिति के अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, उदेई मोड़ समाज समिति अध्यक्ष राजेंद्र गहराई वाले, मिर्जापुर समाज समिति अध्यक्ष कैलाश पाटन वाले, युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव मंगल, अग्रवाल खंडेलवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महिला मंडल उदेई मोड अध्यक्ष सरोज सैमरदा, मिर्जापुर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुनीता आर्य, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधा मोहन, भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र बुक्सेलर आदि मौजूद थे।