योग मन को शांत रखने का एक अभ्यास- डॉ. दिव्या गुप्ता

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई सवाईमाधोपुर की ओर से लगाया नि:शुल्क योग शिविर

योगाचार्य व मुख्य अतिथि का किया सम्मान
गंगापुर सिटी।
योग मन को शांत रखने का एक अभ्यास है। यह बात डॉ. दिव्या गुप्ता ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई सवाईमाधोपुर की ओर से लगाए जा रहे नि:शुल्क योग शिविर के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल की यह पहल महिलाओं को निरोग रखने के साथ-साथ जीवन में स्थिरता लाएगी।

गंगापुर सिटी में योग समापन पर योगाचार्य रमेश चंद गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंट करते अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई सवाईमाधोपुर की पदाधिकारी एवं सदस्य।

संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने कहा कि योग शिविर लगाने का मुख्य कारण दिनभर घर के कामकाज में व्यस्त रहने वाली महिलाएं कुछ समय योग के लिए भी निकालें, जिससे उनका शरीर स्वस्थ रह सके।
योगाचार्य रमेश चंद गुप्ता ने कहा कि योग जीवन का वह दर्शन है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है।
समापन अवसर पर योगाचार्य ने उपस्थित महिलाओं को कई योग क्रियाएं बताई। साथ ही उन्होंने इन योग क्रियाओ को नियमित करते रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर योगाचार्य रमेश चंद गुप्ता को संगठन की ओर से शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। साथ समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. दिव्या गुप्ता को भी मोमेन्टो प्रदान कर सम्मान दिया।
कार्यक्रम मेें महामंत्री रक्षा बरडिया, उपाध्यक्ष रीना पल्लीवाल, सरोज बंसल, अनिता बंसल, सुनीता आर्य, सुमन दुसाद, पूजा खण्डेलवाल, आकांक्षा गुप्ता, हेमा गुप्ता, वंदना गुप्ता, रचना सिंघल, शालू सर्राफ, संतोष डाँस, सपना बंसल, सीमा खण्डेलवाल, सरिता विजयवर्गीय, पुष्पा गुप्ता, ज्योति डंगायच, विद्या गुप्ता सहित अनेक महिलाओं ने योग शिविर का लाभ लिया।

सवाईमाधोपुर में योग अभ्यास करती महिलाएं।

वहीं दूसरी ओर सवाईमाधोपुर में भी संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल के निर्देशन में शुक्रवार से नि:शुल्क योग शिविर की शुरुआत हुई। कार्यकारी अध्यक्ष सुमन गोयल व महामंत्री चित्रा जैन ने कहा कि यह शिविर तीन दिवसीय लगाया गया है।