क्वारेंटाइन केन्द्र का औचक निरीक्षण: राजकार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी

गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान राजकीय अम्बेडकर छात्रावास गंगापुर क्वारेंटाइन केन्द्र पर व्यवस्थाएं माकूल नहीं मिलने, अधिकारी के निर्देशों की पालना नहीं करने तथा क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों से अनुचित व्यवहार करने के कारण राउमावि प्रयोगशाला सहायक को उपजिला मजिस्टे्रट की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कोरोना महामारी के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार शर्मा को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास गंगापुर क्वारेंटाइन केन्द्र पर नियुक्त किया गया था। 23 अप्रैल को रात्रि 8 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, उपजिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार द्वारा क्वारेंटाइन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्वारेंटाइन केन्द्र पर व्यवस्थाएं माकूल नहीं मिलने, अधिकारियों के निर्देशों की पालना नहीं करने, क्वारेंटाइन व्यक्तियों के साथ अनुचित व्यवहार करने को गंभीर लापरवाही माना है, जो राजकार्य के प्रति उदासीनता को घोतक है। क्वारेंटाइन केन्द्र पर नियुक्त प्रदीप कुमार शर्मा से उपजिला मजिस्टे्रट विजेन्द्र मीना ने ई-मेल sdo.gangapurcity@rajasthan.gov.in के जरिए या व्हाट्सएप पर स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।