गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान पटवारी हल्का खानपुर बड़ौदा द्वारा मोबाइल स्वीच ऑफ करना तथा मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होने के कारण उपजिला कलक्टर विजेन्द्र मीना ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान खानपुर बड़ौदा पटवारी पटवार हल्का संजय चौधरी को 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर तहसीलदार द्वारा मोबाइल नंम्बर 9875178989 पर मोबाइल किया। मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था। इसके बाद कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम से फोन करने पर भी मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आ रहा था।
ज्ञात रहे कि इस महामारी के समय में उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार सभी कार्मिकों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए तथा किसी भी परिस्थिति में अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन संजय चौधरी द्वारा इस विषम परिस्थिति में मोबाइल को स्वीच ऑफ करने तथा मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होने को गंभीर लापरवाही माना और राजकार्यों के प्रति उदासीनता का घोतक बताते हुए ईमेल sdo.gangapurcity@rajasthan.gov.in या व्हाट्सएप पर स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण नहीं देेने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।