करौली। करौली जिले के गांव जैसनी में खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से ननद-भाभी की मौत हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्हें बचाने आए परिवार के लोग भी झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बिजली के ढीले तारों के कारण हुआ।
परिवार के भरतलाल मीना ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि मेरे परिवार के लोग खेत में काम रहे थे। मनीषा कटी फसल लेकर आ रही थी कि अचानक खेत के ऊपर से गुजर रही थ्री फेज 11 केवी विद्युत लाईन के तार ढीले होने के कारण उसे करंट लग गया।
उसे बचाने गई मेरी बेटी शिमला और बहू शिमला (दोनों का नाम शिमला) तथा पुत्र बलराम ने आकर मनीषा को छुड़ाना चाहा तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। विद्युत लाईन के तार काफी नीचे तक लटक रहे थे, जिससे शिमला पुत्री भरतलाल उम्र 18 वर्ष एवं मनीषा पत्नी शिवराज उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
विधायक ने दिया सहायता राशि दिलवाने का भरोसा
घटना की सूचना मिलने पर टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों को हिम्मत बंधाई। उन्होंने डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता नमोनारायण मीना को बुलवाकर ढ़ीले विद्युत तारों को सही करने एवं विभागीय अधिकारियों से जल्द जांच रिपोर्ट तैयार करवाकर विद्युत निगम से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलवाने के निर्देश दिए।