अग्रसेन जयंती पर होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

अग्रवाल महिला सेवा समिति की बैठक में किया निर्णय
गंगापुर सिटी।
अग्रवाल महिला सेवा समिति गंगापुर सिटी की ओर से रेखा गर्ग की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में मीटिंग रखी गई।
समिति महामंत्री वंदना गर्ग ने बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए समाज में जागरूकता लाने के लिए इस बार मण्डल द्वारा सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन ही किया जाएगा। सांस्कृतिक मंत्री रीना भगत ने बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताएं रखी जाएंगी, जिनमें विचित्र वेशभूषा और वेशभूषा के अनुरूप एक से डेढ़ मिनट के अभिनय की वीडियो देनी होगी, जिसमें 24 सितंबर रात 8 बजे तक प्रविष्टियां ली जानी है। इसके लिए संयोजक पिंकी गुप्ता और लक्ष्मी गुप्ता को बनाया गया है।
प्रचार मंत्री अंजू मालधनी ने बताया कि शेष दूसरी प्रतियोगिता डांस कॉम्पीटिशन जिसमें जूनियर व सीनियर दो कैटेगरी होगी। तीसरी प्रतियोगिता सलाद डेकोरेशन और चौथी प्रतियोगिता बिना गैस जलाए व्यंजन रेसिपी तैयार करना। पाँचवी प्रतियोगिता में 30 सैकण्ड का कपल कॉम्पीटिशन भी ऑनलाइन ही रखा जाएगा। सभी प्रतियोगिताएं 17 अक्टूबर तक चलेंगी। सभी प्रतिभागी अपना वीडियो बनाकर, प्रतियोगिता से जुड़े आयोजकों के मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं।