इतने नोट मिले कि मशीनों ने काम करना किया बंद

सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर रेड जारी, 120 करोड़ से अधिक के नोटों के बंडल बरामद, गिनती प्रक्रिया जारी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े तीन राज्यों के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा बुधवार से शुरू की गई सर्वे कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। आयकर सूत्रों के अनुसार ठिकानों से 120 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी हुई है। नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि बुधवार को मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था।

गुरुवार सुबह फिर से नोटों की गिनती शुरू की गई। ऐसे में लोगों ने कहा कि यह बैंक है या कांग्रेस सांसद की आलमारी। बुधवार को आयकर टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उड़ीसा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा, संबलपुर ठिकानों के साथ झारखंड के रांची व लोहरदगा में सर्वे कार्रवाई की थी। इसमें आयकर विभाग की उड़ीसा की टीम शामिल थी। पूरा मामला शराब कारोबार में टैक्स चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है।