एडवाईजरी की पालना नहीं होने पर होगी कार्रवाई
सवाई माधोपुर। जिले में इन दिनों जिला मुख्यालय सहित आसपास के विभिन्न पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों पर लोगों की आवाजाही बनी हुई है। राज्य और केन्द्र सरकार ने पर्यटन उद्योग को राहत देने के लिये इन स्थलों को पर्यटकों के लिये खोला है लेकिन कुछ पर्यटक गाईडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं।
इस सम्बंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने नागरिकों से ऐसे स्थानों पर कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, आवश्यक रूप से मास्क लगाने तथा एडवाईजरी की पालना आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों पर घूमने आये पर्यटक ग्रुप सेल्फी के समय सोशल डिस्टंेसिंग की पालना करना भूल जाते हैं जो कोरोना संक्रमण की दृष्टि से बहुत घातक है। उन्होंने बताया कि सीतामाता, अमरेश्वर महादेव, सवाई माधोपुर गाडाडूब एनीकट, राजबाग, कुशाली दर्रा, झोझेश्वर महादेव सहित अन्य स्थलों पर सोशल डिस्टंेसिंग, मास्क आदि का उल्लंघन होने पर कार्रवाई के निर्देश सम्बंन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को पटवारी, गिरदावर को अपने क्षेत्र में सक्रिय रखने तथा अतिवृष्टि, बाढ आदि के सम्बंध में चौकस रहने, आम आदमी विशेषकर बच्चों को नदी, नालों, झरनों, पोखर के समीप न जाने के लिये ग्रामीणों को सजग करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग या अन्य ऐजेन्सी से खतरे वाले प्वाइंट्स पर चेतावनी बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिये हैं।