जयपुर: मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में एसएमएस अस्पताल में नए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए 132 केवी जीएसएस के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर इसके निर्माण के लिए स्थान का चयन शीघ्र करें जिससे तय समय पर कार्य पूरा किया जा सके।
Specialist Block
श्री आर्य ने कहा कि एसएसमएस अस्पताल में नए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से हो सके, इसके लिए 132 केवी जीएसएस का निर्माण किया जाना है। उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों को आपसी चर्चा कर इसके स्थल निर्धारण का चयन सहित तथा इससे जुड़े अन्य कार्याें को समयानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री गौरव गोयल, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री वैभव गालरिया, उच्च शिक्षा विभाग की शासन सचिव श्रीमती शुचि शर्मा, सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव श्री मोहन लाल यादव सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।]
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel