करौली। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित करौली ब्लाॅक (Block) की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. दिनेषचंद मीना ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेषन लाभार्थियों का डाटा एकत्रित कर समय पर भिजवाने के लिए निर्देषित कियाडाॅ. मीना ने पेंडेंसी को समय रहते निपटाने के निर्देष देते हुए नीति आयोग अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सूचकांको में विषेष ध्यान देने की जरूरत जताई। उन्होंने एएनसी सेवाओं में गुणवत्ता लाने, एमसीएचएन सत्रों दौरान सेवाओं में सुधार लाने, कोल्ड चैन कोल्ड का साप्ताहिक निरीक्षण कर खामियों को दूर करने, आवटिंत नसबंदी केसों में लक्ष्य प्राप्ति, अंतरा इंजेक्षन की प्रदानता सुनिष्चित करने सहित सेक्टर मिटिंग को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देष प्रदान किये।
Read Also: कांग्रेसियों ने मनाया 136वां कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया(Congress Foundation Day celebrated)
बीसीएमओ डाॅ. जयंतीलाल मीना ने ब्लाॅक की योजनाबार प्रगति रखते हुए न्यून प्रगति की स्थिति से प्रत्येक सेक्टर को अवगत कराया एवं पल्स पोलियों की तैयारियों को समय पर पूर्ण की आवष्यकता जताई। डीपीएम आषुतोष पांडये एवं डीएनओ रूपसिंह धाकड ने स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो पर लम्बित डाटा अपडेट की स्थिति से अवगत कराकर एच डब्लयू सी से संबंधित एप डाउनलोड कराया। बीपीएम मुकेष चतुर्वेदी सेक्टरवाईज स्थिति को बैठक दौरान रखा। इस दौरान सीएचसी-पीएचसी प्रभारी, एलएचवी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कम्प्यूटर आॅपरेटर मौजूद रहे।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel