एसएसई की बल्ले-बल्ले: मिलेगा 4800 ग्रेड पे का लाभ

-डब्ल्यूसीआरईयू व एआईआरएफ की मांग पर निर्णय
गंगापुरसिटी।
भारतीय रेलवे में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर्स (एसएसई) के लिए बड़ी खबर है। ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डब्ल्यूसीआरईयू) द्वारा लगातार रेलवे बोर्ड पर बनाए गए दबाव के चलते 4600 ग्रेड पे से 4800 ग्रेड पे देने व 4 साल बाद 4800 ग्रेड पे से 5400 ग्रेड पे का नियमित लाभ देने का निर्णय बोर्ड ने ले लिया है। यह मामला अब वित्त आयुक्त एवं फायनेंस सेक्रेट्री के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, जहां से स्वीकृति मिलते ही इसका लाभ मिलने लगेगा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर को ग्रेड पे 4600 से ग्रेड पे 4800 देने का प्रस्ताव काफी समय से चेयरमैन रेलवे बोर्ड के पास लम्बित था। ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के प्रयासों से चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने इस मद पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह प्रस्ताव चेयरमैन रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद वित्त आयुक्त एवं फायनेंस सेक्रेट्री एक्सपेन्डिचर के पास स्वीकृति के लिए जाएगा। वित्तिय सहमति मिलने के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा इसके आदेश जारी होंगे।