गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने रविवार को अपने निज निवास पर जनसुनवाई की, जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को जानकर सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को समस्याओं के निस्तारण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान विश्व गीता प्रतिष्ठानम रजत जयंती समारोह के अवसर पर अखिल भारतीय गीता महोत्सव के संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक अवंतिका पीठाधीश्वर स्वामी जी श्री रघुनाथाचार्य जी महाराज व डॉ. सीपी गुप्ता व्यवस्था प्रमुख, राजस्थान गंगापुर सिटी के सानिध्य में निकाली गई श्री गीता जन जागरण यात्रा का अपने निज निवास पर पुष्पवर्षा कर एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों को माला एवं साफा पहनाकर यात्रा का स्वागत सम्मान विधायक रामकेश मीना द्वारा किया।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना ने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के ग्राम टटवाड़ा में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर प्रांगण में आयोजित दंगल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दंगल जैसे लोक कार्यक्रमों से समाज मे समरसता बढती है एवं लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है, ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। दंगल हमें हमारी संस्कृति से जोड़े रखने का कार्य करते हैं। दंगलों के माध्यम से संस्कृति जीवंत होती है, वहीं आपसी भाईचारा एवं समन्वय बढ़ता है। दंगल भारतीय संस्कृति को बचाने में सहायक है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में भाईचारा, समाजवाद की भावना, सामाजिक सौहाद्र्रता, एकता एवं धार्मिक भावना बढ़ती है।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना बड़ी उदेई गांव में पौषबड़ा कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने विधायक का माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।