घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने की हो गई शुरुआत- दीपक सिंह नरुका

गंगापुर सिटी। इस समय पूरे देश में कोराना महामारी का प्रकोप चल रहा है। इसकी मार हमारा प्रदेश भी झेल रहा है। इसी के चलते गंगापुर सिटी क्षेत्र के विद्यार्थियों के सामने पढ़ाई की समस्या उत्पन्न हो गई, लेकिन शहर में भी ई-लर्निंग एप के माध्यम सहित अन्य माध्यमों से घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने की शुरुआत हो गई है।
शहर की जानी पहचानी हस्ती दीपक सिंह नरूका ने कहा कि हमारा देश वर्तमान में बड़ी ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का भी बहुत नुकसान हो रहा है। हालांकि समय रहते शहर के शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था शुरु की है। यह हमारे शहर के लिए बहुत अच्छी बात है।
ऐसी विषम परिस्थितियों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सुरक्षा की भी बहुत आवश्यकता है। ऐसे दौर मेें बच्चे घर में ही अपने माता-पिता के सानिध्य में रहकर ही स्वस्थ्य रह सकते हैं। पढ़ाई को लेकर भी विद्यार्थियों को हताश होने की आवश्यकता नहीं है और ना ही कोटा जाकर शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। ऑनलाइन पढ़ाई में यदि कोई परेशानी आती है तो उसे संबंधित ऑनालाइन टीचर से दूर कर सकते हैं।
उन्होंने अपनी बेटी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी बेटी ने भी हाल ही इंजीनियरिंग की है। उनका कहना है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा अथवा किसी मुकाम को हासिल करने के लिए उसकी सुनियोजित प्लानिंग बहुत ही जरुरी है।
वहीं शहर के कई लोगों को कहना है कि बारहवीं के बाद केलम कॅरियर इंस्टीट्यट से जेईई व नीट की तैयारी कराई जा सकती है। इसके लिए इंस्टीट्यूट ने पढ़ाई को आसान कर दिया है। केलम ने ई-लर्निंग एप लांच किया है, जो शहर के लिए गौरव की बात है। एप kelam E-learning (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kelam.connect) को प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करें।
इस मौके पर संस्था की निदेशक डॉ. एस. बी. केलम ने बच्चों से अधिक से अधिक सयम बरतते हुए पढ़ाई के साथ लगातार बने रहने के लिए अनुरोध किया। संस्था के द्वारा हमेशा विद्यार्थियों एवं अभिवावकों के हित में कार्य किया जाता रहा हैं। kelam E-learning एप का लांच करना भी उसी की एक कड़ी है। यदि इसके बाद भी कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नं. 7240099966 पर सम्पर्क कर सकते हैं।