खबरों से रहें अपडेट…पढ़ें आज की आवश्यक खबरें

बीस सूत्री कार्यक्रम प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित
लक्ष्य प्राप्ति के लिए शत प्रतिशत प्रयास करेंः जिला कलेक्टर
राजीविका डीपीएम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विशेष प्रयास के निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही।
उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम की वर्ष 2019-20 की वार्षिक रैंकिंग में राजीविका उपलब्धि कम होने पर डीपीएम राजीविका एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता के सहायक निदेशक को अधिक प्रयास कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया। इसी प्रकार शु़द्ध पेयजल के लिए लगाए गए आरओ प्लांट एवं अन्य योजनाओं के कार्याे की समीक्षा करते हुए आंशिक कवर्ड बस्ती योजना में लक्ष्य पूरे करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक को निर्देश दिए किए किराए के भवनों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों को नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट करवाने या उनके लिए जमीन अलॉट करवाएं। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को पौधरोपण अभियान के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे योजनानुसार कियांवित करने पर जोर दिया। जिला रसद अधिकारी को खाद्य सुरक्षा योजना के संबंध में निर्देश दिए।
इस अवसर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, जॉब कार्ड जारी करने, मानव दिवस सृजित करने, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास, पेयजल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव,सामाजिक सुरक्षा, वृद्धों का कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता, कृषि कनेक्शन, भू खण्ड आवंटन, छात्रवृŸिा सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये समय पर लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कही।
बैठक से अनुपस्थित रहने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के सहायक निदेशक को  कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिये जिला कलक्टर ने मुख्य आयोजना अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में माडा योजना के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. बैरवा ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बैठक में जिला परिसद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने भी प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देश दिए।
फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर लोगों को लाभांवित करने के निर्देश:- जिला कलेक्टर पहाडिया ने बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति  समीक्षा कर सभी पात्रों को योजनाआंे से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग की शु़द्ध के लिए युद्ध योजना में कमेटी बनाकर मावा-पनीर सहित अन्य सामग्री के सेैंपल लेने के निर्देश दिए। इसी प्रकार निरोगी राजस्थान अभियान के तहत आयोजत हुई गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की एक रूपए किलो गेहूं योजना में 3303 .16 मीट्रिक टन खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जाने की जानकारी डीएसओ ने दी। बैठक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पैंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पैंशन योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पैंशन योजना, पालनहार योजना के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की तथा इन योजनाओं में संवेदनशील होकर पात्रों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना में उद्यम की इकाई लगाने के लिए जमीन के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्माल स्केल इंडस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, एमएसएमई एक्ट सेल्फ सर्टिफिकेशन, आरआईपीएस आदि के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में जन सूचना पोर्टल, जन आधार योजना के संबंध में प्रगति समीक्षा करते हुए कलेक्टर पहाडिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा:- कलेक्टर पहाडिया ने अल्पसंख्यकों के लिए कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी की। उन्होंने अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए।
बैैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलदाय विभाग, बिजली निगम, श्रम कल्याण व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से भी अब तक किए गए कार्य एवं प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्यों को समयबद्ध अर्जित करने के निर्देश दिये। बैठक में साीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, एसीईओ रामचंद्र मीना, एसीईएम वर्षा मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बाइक रैली के माध्यम से पुलिस ने दिया कोरोना जागरूकता का संदेश
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रैली को दिखाई हरी झंडी
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सावधानियां रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर चल रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा बाइक रैली निकाली गई।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। वाहन रैली में पुलिस और आरएसी के जवान कोरोना जागरूकता का संदेश लिखी तख्तिया, पोस्टर एवं बैनर लेकर शामिल हुए। रैली के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, बार- बार साबुन से हाथ धोने, 2 गज की दूरी का पालना करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने का संदेश जन जन तक पहुंचाया। रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर बजरिया, टोंक बस स्टैंड, पुलिया होते हुए विभिन्न मार्गाे से गुजर कर मानटाउन थाने पहुंची। इससे पूर्व रैली में शामिल जवानों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता सामग्री का वितरण किया गया।
बाइक रैली को रवाना करने के अवसर कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक है। इस संबंध में प्रत्येक व्यक्ति एडवाईजरी का पालन करे तथा निर्देशों की पालना करें।

निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर
3 दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित
सवाई माधोपुर।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं पर 3 दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित किया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 59 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 66 के तहत मैसर्स कान्हा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर सवाई माधोपुर का 1 जुलाई से 3 जुलाई 2020 तक 3 दिन के लिये, इसी प्रकार मैसर्स उमेश मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर रणथम्भौर रोड, सवाई माधोपुर का 6 जुलाई से 10 जुलाई 2020 तक 5 दिन के लिये एवं मैसर्स निशान्त मेडिकल स्टोर, गंगापुर सिटी का 10 जुलाई 2020 से 3 अगस्त 2020 तक 25 दिन के लिये अनुज्ञापन पत्र निलम्बित किया है।

चित्र और शब्दों से स्कूली विद्यार्थी कोरोना के प्रति किया जागरूक
निबंध एवं पैंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को स्कूली विद्यार्थियों की कोरोना जागरूकता संबंधी चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। निबंध प्रतियोगिता का विषय “कोरोना-सावधानी पूरी, डर जीरो” (ब्लॉक स्तरीय) रखा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा ने बताया कि विद्यालयी बालक बालिकाओं ने अपने शब्दों की माला को पिरोकर निबंध के रूप में कोरोना से जागरूकता ही बचाव है का संदेश दिया। इसी प्रकार अपने हाथों में तूलिका पकडकर कागज पर कोरोना वायरस के बचने के लिए बार-बार हाथ धोने, 2 गज की दूरी बनाकर रखने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने के संदेश देने वाली पैंटिंग बनाई।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ चढकर भाग लिया। अभियान के जिला प्रभारी अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका समूह की महिलाएं, उपखण्ड मुख्यालयों पर किसी एक सड़क या कार्यालय परिसर में “कोरोना हारेगा, सवाई माधोपुर जीतेगा” स्लोगन या कोरोना जागरूकता मांडना बनायेंगी। शनिवार को लावारिस गौवंश को सामाजिक संगठनों के सहयोग से चारा खिलाया जायेगा। इसी प्रकार रविवार को निजी व सरकारी वाहनों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर लगाने का कार्य किया जायेगा। सोमवार को जिला/ब्लॉक स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। 30 जून को जागरूकता अभियान समापन समारोह होगा, जिसमें कोरोना योद्धाओं एवं जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान होगा।

गांवों में पहुंचा कोरोना जागरूकता के लिये रथ पहुंचा
जिंगल एवं गीतों के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
सवाई माधोपुर।
कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को जागरूकता रथ मैनपुरा, अजनौटी, दुब्बी, देवली, भाडौती, बाटौदा, बरनाला, मलारना डूंगर, अमरगढ चौकी, तलावडा में पहुंचा तथा ग्रामीणों को कोरोना बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करवाये गये इस रथ ने ऑडियों और वीडियो फिल्म, जिंगल के माध्यम से 2 गज दूरी, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने का संदेश दिया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। शुक्रवार को जागरूकता रथ बाटोदा, बिछोछ, पिपलाई, बामनवास, लिवाली, शफीपुरा, मीना कोलेता, जाहिरा, नारोली चौड गांवों में पहुंचेगा।

चकचैनपुरा अमरूद मण्डी खरीद केन्द्र कार्य 2 दिनो तक बन्द रहेगा
सवाई माधोपुर।
सवाई माधोपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चकचैनपुरा अमरूद मण्डी खरीद केन्द्र पर समर्थन मूल्य पर चने की खरीद की जा रही है।
सहकारी समिति के सीईओ मानजीलाल मीणा ने बताया कि बारदाना खत्म हो जाने व खरीद केन्द्र के यार्ड में जिंस रखने की जगह नहीं होने के कारण यहॉं 26 एवं 27 जून को चना खरीद बंद रहेगी।

सडक पर बारात निकालने, डीजेे बजाने पर प्रतिबंध
सवाई माधोपुर।
कोरोना को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट ने पूरे जिले में धारा 144 लगाई हुई है। शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर प्रतिबंध है। इस सम्बंध में जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने आदेश जारी किये हैं कि शादी समारोह या अन्य किसी भी अवसर पर सडक पर बारात/जुलूस निकालना प्रतिबंधित है।
सडकों पर डीजे बजाना भी बैन कर दिया गया है। अपरिहार्य कारणों से यदि किसी व्यक्ति या संगठन को जुलूस, सभा, रैली का आयोजन करना है तो सम्बंधित एसडीएम से लिखित अनुमति लेनी होगी। एसडीएम उसे शर्तो के साथ अनुमति देगा तथा पुलिस की सहायता से उन शर्तों का पालन करवायेगा। शर्तांे का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188, राजस्थान महामारी अध्यादेश-2020 तथा आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई होगी।