‘एस.टी.एस.ई. में राज्य में टॉप 20 में सर्वाधिक चयन देकर डी. एस. साईन्स अकेडमी ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान ‘

कक्षा 10 के 11 तथा कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के 2 विद्यार्थियों का टॉप 20 में चयन
गंगापुर सिटी।
मा. शि. बोर्ड राजस्थान द्वारा दिसम्बर 2021 में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एस.टी.एस.ई.) का परिणाम 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया, जिसमें डी. एस. साईन्स अकेडमी के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 में 20 टॉपर्स की सूची में 11 स्थानों पर तथा कक्षा 12 के 2 स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराकर सम्पूर्ण राज्य में दूसरी बार एक सत्र में सर्वाधिक चयन का कीर्तिमान अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। ज्ञातव्य है कि केवल टॉप 20 में आए छात्रों को ही बोर्ड द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है।
डी. एस. साईन्स अकेडमी के निदेशक इजी. उमेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एस.टी.एस.ई.) के घोषित परिणाम में कक्षा 10 वीं के छात्र प्रियांशु अग्रवाल पुत्र गोविन्द अग्रवाल ने 97.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे प्रदेश में द्वितीय रैंक, छात्र यथार्थ बंसल पुत्र राधामोहन गुप्ता ने 96.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे प्रदेश में चौथी रैंक, अंकित कुमार जाटव पुत्र मदन मोहन जाटव ने 95.56 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे प्रदेश में पांचवीं रैंक, दिलीप कुमार सैनी पुत्र मीठा लाल सैनी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे प्रदेश में छठी रैंक, ज्योति मीना पुत्री मुन्ना लाल मीना ने 94.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे प्रदेश में सातवीं रैंक, इसी क्रम में 93.89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे प्रदेश में आठवीं रैंक पर संस्था के तीन विद्यार्थी जितेन्द्र कुमार नारेडा पुत्र नेमजी मीना, पर्व सिंघल पुत्र संतोष कुमार सिंघल व दिव्य शर्मा पुत्र अजय कुमार नगाइच ने दबदबा बनाया। वहीं 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समूचे प्रदेश में नवीं रैंक एकेडमी के तीन छात्र अभि गुप्ता पुत्र विष्णु गुप्ता, अभिषेक जाटव पुत्र शिवदयाल जाटव तथा दिव्यांश सोनी पुत्र संजय सोनी ने प्राप्त की।

READ MORE: वीकेंड Cerfew समाप्त, रात 10 बजे तक खुल सकेंगे व्यावसायिक प्रतिष्ठान

एस.टी.एस.ई. 2020-21 विज्ञान वर्ग कक्षा 12 वीं के छात्रा इषिता मंगल पुत्री अवनीश कुमार गुप्ता ने राज्य स्तर पर 6वीं रैंक तथा आकाश बंसल पुत्र खेमचन्द बंसल ने राज्य स्तर पर 7वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
गौरतलब है कि एक ही विद्यालय से दूसरी बार एक सत्र में यह बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सर्वाधिक चयन संख्या है, जिनको ही बोर्ड द्वारा निर्धरित छात्रवृत्ति दी जाएगी। एक ओर जहाँ अन्यत्र विद्यार्थियों की शिक्षा कोरोना के चलते प्रभावित रही वहीं कीर्तिमानों की शृंखला में डी.एस.साईन्स अकेडमी के ऐतिहासिक परिणामों में यह एक ओर अनूठी उपलब्धि है। हालांकि राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्रों का भी राज्यस्तरीय सूची में चयन हुआ है परन्तु छात्रवृत्ति योग्य केवल टॉप 20 में आने वाले विद्यार्थी ही होते हैं।
डी.एस.साईन्स अकेडमी के अकेडमी हेड आशुतोष वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की वरीयता सूची में आने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 11वीं कक्षा से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की कक्षाओं के अध्ययन के दौरान प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति टॉप 20 विद्यार्थियों को ही बोर्ड द्वारा प्रदत्त की जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय में हर्षोल्लास का वातावरण रहा। आतिशबाजी के साथ मिठाई वितरण की गई। प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने कहा कि अकेडमी में ऑनलाइन क्लासेज सुचारू रूप से लॉकडाउन में भी जारी रही और श्रेष्ठ फैकल्टी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वास्तव में इतनी संख्या में सलेक्शन्स देना कक्षा 6 से प्रदत्त फाण्डेशन की गहराई को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर उन्होनें चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों व फैकल्टी टीम को बधाईयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित की और आशा जताई कि आगामी परिणाम हर वर्ष की भाँति अतुलनीय रहेंगे।