सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के निर्देश पर शेरपुर स्थित रणथम्भौर सेविका अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
एसडीएम ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 24 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। उन्होंने केयर सेंटर पर उपस्थित चिकित्सक से चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। केन्द्र की प्रभारी द्वारा बताई गई समस्या के संबंध में सीएमएचओ को पत्र लिखकर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया।
एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर पर संसाधनों की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ गिरदावर मुकेश कुमार भी थे।