डी.एस. साइंस अकेडमी के 10वीं व 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित

डी.एस. साइंस अकेडमी ने शहर को फिर किया गौरवान्वित
गंगापुर सिटी badhtikalam.com
हाल ही घोषित हुए 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी डी.एस. साइंस अकेडमी के होनहार विद्यार्थियों ने पूरे राज्य में उत्कृष्ट परिणाम दिया है, जिनमें से छात्रा इशिता मंगल पुत्री अवनीश गुप्ता 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉपर रही। छात्र अतुल मंगल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ही जिला टॉपर्स को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 12 के छात्र लक्ष्य महावर को भी 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने के लिए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था के निदेशक इंजी. उमेश शर्मा ने बताया कि कक्षा-10वीं बोर्ड 2020 में 95 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थी व 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 78 विद्यार्थी एवं 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 139 विद्यार्थी हैं। इसी प्रकार 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 193 विद्यार्थी, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी 337 के साथ ऑवर ऑल रिजल्ट 98.25 प्रतिशत रहा है, जो कि इतनी छात्र संख्या में राज्य में किसी भी विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं बोर्ड 2020 में 95 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 विद्यार्थी व 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 27 विद्यार्थी एवं 85 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले 104 विद्यार्थी इसी प्रकार 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 182 विद्यार्थी तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थी 546 है। ऑवर ऑल रिजल्ट 97.48 प्रतिशत रहा है, जो कि इतनी छात्र संख्या में राज्य में किसी भी विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।
गौरतलब है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल 146 बालिकाएं अकेडमी से गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित हुई हैं, जो राज्य में अपने आप में इतने विद्यार्थियों में एक रिकॉर्ड संख्या है। अकेडमी के 51 छात्रों ने आईआईटी जेईई मेन-2020 (जनवरी) के प्रथम प्रयास में ही 90 से अधिक परसेन्टाइल प्राप्त कर एक रिकॉर्ड कायम किया है।
एडमिशन के लिए विद्यार्थी डी.एस. साइंस अकेडमी की ऐप (ds science academy) को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करके एप्लाई फॉर एडमिशन पर इनक्वायरी भर सकते हैं। मोबाइल नम्बर पर संपर्क करके भी एडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं-7737320856, 8619359595, 9649204999, 9828997500