कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां रखे, लोगों को जागरूक करने में मीडिया सकारात्मक भूमिका निभाएं

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते कलेक्टर एवं उपस्थित पत्रकार।

सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हो, इसके लिए पूरी सावधानियां बरती जाए। लोगों को जागरूक किया जाए। मेडिकल एडवायजरी का पूरी तरह से पालन किया जाए। विदेश से या अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की सूचना चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन को दे। ताकि उनकी स्क्रीनिंग करवाई जा सके तथा उन्हें होम आइसोलेशन करवाया जा सके। लोगों को जागरूक करने में मीडिया सकारात्मक भूमिका निभाएं। जिससे लोग भीड में नहीं जाएं। यह बात जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हो, इसके लिए लोग अपने घरों में ही रहे। बहुत आवश्यक हो तो ही घर के बाहर जाएं। लोग जागरूक हो,  कोरोना से घबराएं नहीं, सावधानियां एवं बचाव के उपाय एवं चिकित्सकीय प्रोटोकाल का पालन करें। कलेक्टर ने खांसी, जुकाम, बुखार हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की हुई है। लोग एकत्र नहीं हो, भीड से बचे। बीस से अधिक लोग एक स्थान पर नहीं रहे। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन संभव हो तो स्थगित कर दिया जाए, या बीस से अधिक की संख्या में लोग नहीं रहे। कोरोना वायरस का कम्यूनिटी में ट्रांसमिशन रोकना जरूरी है।
कलेक्टर ने कहा कि मीडिया भी लोगों को नमाज, पूजा इबादत घर पर ही करने के लिए जागरूक करें। इसी प्रकार गांवों एवं शहरांे में पंफलेट, होर्डिंग्स, एड्रेसिंग सिस्टम लगाकर अनाउंस कर कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी देने, समााजिक समारोह को स्थगित या शॉर्ट करने के लिए कहा जा रहा है।
46 लोगों को किया होम आइसोलेटः- पत्रकार वार्ता में कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि जिले में शनिवार को दूसरे देश या संक्रमित स्थानों से आए 46 लोगों को स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेट किया गया है। इन होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को जारी दिशा निर्देशों की पालना करने, सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन के साथ ही परिजनों, रिश्तेदारों व जन सामान्य से संपर्क नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आवश्यक सामग्री की नहीं है कमी, अनावश्यक संग्रह नहीं करेंः कलेक्टर डॉ. सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में आवश्यक सामग्री की कहीं कोई कमी नहीं है। लोग अनावश्यक रूप से खरीदारी नहीं करें। आवश्यक सामग्री की खरीदारी करें। इसी प्रकार सेनेटाइजर, मास्क आदि भी मॉर्केट में उपलब्ध है। पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने लोगों से घरों में ही रहने का आग्रह किया है। साथ ही आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य सामग्री की यूनियनों एवं व्यापारियों से आग्रह किया है कि अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगा मामलाः पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से बिना कंफर्म किए समाचार चलाने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसकी भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
ट्रेन के डिब्बे को किया सेनेटाईज, यात्रियों की हुई स्क्रीनिंगः- पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने बताया कि कोटा से आ रही एक ट्रेन में एक यात्री के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली। यात्री को कोटा उतार कर उसकी समुचित जांच कोटा में की गई। उस ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचने पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीएम रघुनाथ एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर संबंधित डिब्बे को सेनेटाइज किया या तथा डिब्बे में बैठे 72 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।
विदेश या अन्य प्रदेश से आने वालों की दे सूचनाः- पत्रकार वार्ता में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विदेश या अन्य प्रदेश या भीलवाडा, झुंझनू आदि जिलो से आने वालों की सूचना दें। ताकि चिकित्सा विभाग उनकी स्क्रीनिंग कर सके। इस संबंध में मीडिया के सहयोग का भी आग्रह किया गया।
नियंत्रण कक्ष लगातार संचालित, सूचना दी जाएः- कोरोना संक्रमण की रोकथाम ही इस बीमारी से बचाव का सर्वोतम उपाय हैै। सभी नागरिक बचाव के उपायों की की जानकारी एवं अनुपालना सुनिश्चिित कर इस बीमारी के संक्रमण से बचाव कर राष्ट्र/ समाज हित में  योगदान प्रदान करावें। कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना अथवा संपर्क हेतु राष्ट्रीय कॉल सेंटर नम्बर 91-11-23978046 , राज्य नियंत्रण कक्ष नंबर 0141-2225624 व टोल फ्री नंबर 104/108 पर संपर्क करें। इसी प्रकार जिला कलेक्ट्रेट के नियंत्रण कक्ष 07462-220201, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दूरभाष नंबर 07462-222999, सीएमएचओ के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07462-235011 पर तत्काल सूचना दी जाए। ये नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेंगे। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है।
पत्रकार वार्ता में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धारा 144 पूरे प्रदेश में लागू है। इसकी कडाई से पालना की जाए। इसी प्रकार बार बार साबुन से हाथ धोने से या सेनेटाइजर का उपयोग करने, एडवाइजरी की पालना करने की बात कही। इसी प्रकार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान स्वेच्छा से घरों में रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र ने भी विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने क्या करें, क्या नहीं करें के संबंध में जानकारी दी। मीडियाकर्मियों द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का भरोसा दिया गया।