घर-घर जाकर पिलाया काढ़ा, कोरोना से बचाव के उपाय बताए

गंगापुर सिटी। आर्य समाज मिर्जापुर परिक्षेत्र के तत्वावधान में शनिवार को सुबह श्रीजी स्थित कॉलोनियों में सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर काढ़ा पिलाया गया, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो। काढ़े को नीमगिलोय, तुलसी, कालीमिर्च, लौंग, मुनक्का, संजीवनी गोली इत्यादि वस्तुओं के मिश्रण से बनाया गया। साथ ही कोरोना वायरस से बचने के उपाय के रूप में लोगों को बताया कि बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें और प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार 22 मार्च को प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कफ्र्यू में अपना सहयोग दें। घर से बाहर न निकलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधान सुनीता आर्य, ललिता देवी, रामेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे।