सबसे छोटे दिन फहराई जाएगी सबसे ऊंची ध्वजा, ध्वज दण्ड प्रतिष्ठा समारोह 22 को

निकलेगी घटयात्रा, होगा शांति विधान

गंगापुर सिटी। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में मुनि सुकुमाल नंदी के ससंघ सानिध्य में विशाल ध्वज दण्ड प्रतिष्ठा समारोह व शांति विधान मण्डल पूजा रविवार को नसिया कॉलोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन नसियां मंदिर परिसर में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समाज के लोग पिछले पांच दिन से तैयारियों में जुटे हुए थे।
दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष पांड्या ने बताया कि इस मौके पर सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, जयपुर सहित कई जिलों के जैन श्रावक मौजूद रहेंगे। जैन समाज के नरेन्द्र नृपत्या ने बताया कि इस मौके पर रविवार सुबह 9.15 बजे घटयात्रा, 9.30 बजे शोभायात्रा, सुबह 11 बजे 51 फीट के ध्वज दण्ड पर ध्वजा फहराई जाएगी। दोपहर 1 बजे से संगीतमय शांति विधान होगा। भोपाल के प्रतिष्ठाचार्य के सानिघ्य में संगीत में विधान होगा।
इससे पूर्व शनिवार को समता शिरोमणि ज्ञानरत्नाकर आचार्य सुकुमालनंदी ने कहा कि धर्म व्यक्ति को कल्याण की ओर ले जाने वाला होता है। उन्होंने तीर्थंकर भगवान, देवशास्त्र गुरू के वंदन की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को देव दर्शन अवश्य करने चाहिए। गुरुवंदना से उसमें कत्र्तव्य कर्म की ओर प्रेरित होने की भावना बलबती होती है।
इस मौके पर महामंत्री नरेन्द्र गंगवाल, अरिहंत बोहरा, सुमेर जैन, राजेश गंगवाल, डॉ. मनोज जैन, पीसी जैन, जगदीश जैन, रमेश सोनी, आलोक जैन, मनोज गोधा, प्रवीण गंगवाल, रमेश सोनी, अरविंद गोधा, अशोक पाण्ड्या, डॉ. आई. पी. जैन, रश्मि जैन, शैलेन्द्र जैन, महावीर जैन शाह, शिखर चंद, मुकुल, विमल गोधा, शोभा जैन, ऊषा सेठी, मधु, विध्या गोधा, विमल जैन, रचना, अंजना व शकुंतला सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे।