रेलवे स्टेशन की लिफ्ट 1 सप्ताह से बंद, यात्री हो रहे हैं परेशान

गंगापुर सिटी. रेलवे एक तरफ रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत नित नई सुविधा जुटाने में लगी है वहीं दूसरी ओर रेल्वे मैं पहले से उपलब्ध सुविधाओं के रख रखाव की कोई व्यवस्था नहीं है।

यहां पर प्लेटफार्म पर रेलवे पुल के पास स्थित एक नंबर प्लेटफार्म एवं दो नंबर प्लेटफार्म की लिफ्ट है गत 7 दिनों से बंद पड़ी है लिफ्ट के आसपास अधिकारियों का या सहायता करने वाले कर्मचारियों का कोई फोन नंबर भी नहीं अंकित है जिस पर इसकी सूचना दी जा सके लेकिन रेल प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं है। गंगापुर सिटी में हजारों रेलयात्री प्रतिदिन रेल यात्रा करके यहां आते हैं जिनमें बुजुर्ग बच्चे भी शामिल है ऐसे में उनका पुल चढ़कर प्लेटफॉर्म क्रॉस करना पड़ रहा है जो बहुत ही कष्टप्रद है।

उल्लेखनीय है की रेलवे के बिजली विभाग द्वारा लिफ्ट की समय-समय पर मरम्मत की जाती है लेकिन फिलहाल पता नहीं क्यों बिजली विभाग का ध्यान बंद पड़ी लिफ्टों की ओर नहीं है जबकि गत दिनों गंगापुर सिटी प्लेटफार्म पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा यहां के वरिष्ठ खंड इंजीनियर को लापरवाही बरतने के लिए कड़े शब्दों में फटकार लगाकर गए हैं उसके बावजूद भी रेल यात्रियों के लिए इस सुविधा को बहाल करने में वरिष्ठ खंड इंजीनियर का ध्यान अभी तक नहीं गया है।