ग्रामीण ओलंपिक में रजिस्टे्रशन की तिथि 15 तक बढ़ाई

गंगापुरसिटी। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों के रजिस्टे्रशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ा कर 15 नवम्बर कर दी गई है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुरारीलाल जांगिड ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग का बालक-बालिका एवं महिला-पुरुष भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व गांवों के दलों के मध्य आयोजित होगी। ग्राम पंचायत विजेता दल ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत के नाम से भाग लेगा। ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान करने के लिए बालक-पुरुष वर्ग में कबड्डी, बॉलीवाल, टेनिसबाल क्रिकेट, शूटिंग, वॉलीबाल, हॉकी आदि 6 खेल आयोजित होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालन समिति में सरपंच संयोजक व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षक सदस्य होंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय में नियुक्त खेल नियंत्रण प्रभारी शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद को नियत तिथि तक पंजीयन करा कर सूचित करने को कहा है।