मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन: संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 14 व 21 नवम्बर को विशेष पंजीकरण शिविर

सवाई माधोपुर। एक जनवरी 2022 की अर्हता के आधार पर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के बाद कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने मतदाता सूचियों की सीडी दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी। इस मौके पर कलक्टर ने बताया कि अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 1 जनवरी को जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होगी, वह इस सूची में नाम अंकित करवाने के लिए आवेदन करें। इसके लिए दावे तथा आपत्ति 30 नवंबर तक प्रस्तुत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 13 नवम्बर एवं 20 नवम्बर को शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभा व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर बूथ लेबल अधिकारी मतदाता सूची को पढ़ कर सुनाएंगे। वहीं 14 एवं 21 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष पंजीकरण अभियान का आयोजन होगा। इस दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेबल अधिकारी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्ति प्राप्त करेगें। कलक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल असिस्टेंट (बीएलए) नियुक्त कर इन्हें भी विशेष शिविरों में उपस्थित रहने के लिए कहा है। पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए जिले को 52000 के लक्ष्य प्रदान किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी अधिकांश आवेदन वोटर्स हैल्पलाईन एप या वोटर्स पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे।
साढ़े नौ लाख मतदाता, 970 मतदान केन्द्र
जिले में वर्तमान में 9 लाख 50 हजार 674 मतदाता है। मतदान केन्द्रों की संख्या 970 है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के दौरान गंगापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 मतदान केन्द्र में वृद्धि हुई है तथा चार मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची निर्वाचन विभाग, राजस्थान की बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम निर्वाचन विभाग की बेवसाइट पर जाकर खोज सकता है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदाता सूची में नाम जोडने सम्बन्धी आवेदन प्रस्तुत करते समय सम्बन्धित कॉलम में अपना यूनिक मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करें ताकि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने पर वह अपना ई-ईपिक डाउनलोड कर सकें। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।