गंगापुर सिटी तहसील क्षेत्र के कुनकटा खुर्द गांव की है घटना
गंगापुरसिटी। सदर थाना क्षेत्र के कुनकटा खुर्द गांव में सोमवार देर शाम सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सदर थाने के हैड कांस्टेबल मीठालाल ने बताया कि मृतका 23 वर्षीय आशा देवी पत्नी सुमेरसिंह गुर्जर कुनकटा खुर्द निवासी है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि आशा देवी खेत में कार्य कर रही थी। इस दौरान उसे सांप ने डंस लिया। परिजन द्वारा चिकित्सालय लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गंगापुरसिटी सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।