गंगापुर की दुर्दशा: शहर की सड़कें बदहाल, रोडलाइट का अभाव, प्रशासन व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने

गंगापुर सिटी। शहर की बदहाल व्यवस्था में सुधार को लेकर सोमवार को पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल के नेतृत्व मेें उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि दीपावली त्योहार नजदीक है, लेकिन शहर बदहाल स्थिति में है। शहर के अधिकांश इलाकों में गंदगी का आलम है। सीवरेज व चम्बल परियोजना के कारण शहर की सड़कें खुदी हुई है। गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। शहर के कोलीपाड़ा, नसिया कॉलोनी, नहर रोड, आर्य बाल विद्यालय के पास, हीरालाल मिल, मिर्जापुर हेड पोस्ट ऑफिस, मूर्ति मोहल्ला, वैद्य कॉलोनी, रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे, घी वाली गली, सिंधी कॉलोनी, सोनी बाबा चौराहा आदि शहर के ऐसे पॉइंट हैं जहां की सड़कें कई माह पहले खोदी गई, पाईप लाइन डाल दी गई, लेकिन सड़कों की मरम्मत आज तक नहीं हुई। सड़कों की मरम्मत नहीं होने से आए दिन दुपहिया वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं। अधिकांश इलाकों की एलईडी लाइट्स खराब पड़ी हुई है। शिकायत के बावजूद इन लाइट्स को सुधारने का कार्य नहीं किया जाता है। अंधेरे की वजह से तथा सीवरेज के चेम्बर सड़क से ऊपर होने की वजह से आए दिन शहरवासी चोटिल हो रहे हैं। इन समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि आँखे बंद किए हुए हैं। ऐसा लगने लगा है कि शहर की परेशान आम जनता से किसी को कोई सरोकार हो।
ज्ञापन देने वाले व्यापार महासंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम, महेन्द्र दीक्षित, विनोद अटल, विष्णु ट्रांसपोर्ट ने उपजिला कलेक्टर से शहर का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को समस्या निराकरण के लिए आदेश प्रदान करें। साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मियों का व्यापारियों के प्रति व्यवहार उचित नहीं है। कृपया पुलिसकर्मियों को भी व्यापारियों के प्रति व्यवहार में नरमी बरतने के आदेश प्रदान करें।