‘मिला सम्मान-खिला चेहरा’, प्रज्ञा एकेडमी ”प्रज्ञा प्रतिभा-5” कार्यक्रम

गंगापुर सिटी। आदर्श नगर स्थित प्रज्ञा एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में प्रज्ञा एकेडमी व लक्ष्मीदेवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ”प्रज्ञा प्रतिभा-5” का आयोजन किया जा रहा है, जो इस वर्ष कोविड-19 की एडवाईजरी का पालन करते हुए 5 चरणों में चल रहा है। कार्यक्रम के प्रथम चरण का आयोजन शुक्रवार 18 सितम्बर को तथा द्वितीय चरण शनिवार 19 सितम्बर को एकेडमी निदेशक देवेन्द्र भावसार व सहनिदेशक राजेन्द्र छीपा के द्वारा किया गया, जिसमें इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों में गीता देवी नरूका (पूर्व सभापति, नगर परिषद गंगापुर सिटी), सुरेश चन्द मीना व्याख्याता (राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी), रामकेश आदिवासी (सह प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी), जगत भूषण भारद्वाज (एईएन) आदि रहे। अतिथियों का परिचय महेन्द्र कुम्वाल द्वारा कराया गया।
मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर, मेडल, प्रतीक चिन्ह, गिफ्ट व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने एकेडमी के परिणामों की सराहना करते हुए बताया कि नीट व आईआईटी जेईई में संभाग में प्रज्ञा एकेडमी द्वारा हर वर्ष शानदार परिणाम दिए जा रहे हैं, जो गंगापुर सिटी के साथ पूरे जिले का नाम रोशन करते हैं।
मैनेजमेन्ट हैड अंकित सिहं द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेट किया गया तथा एकेडमी द्वारा दिए गए बेहतरीन परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी छात्र व अभिभावकों के द्वारा मुँह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। छात्रा साक्षी कटारा, मेडिकल नीट परीक्षा में परीक्षा परिणाम के आधार पर अपना स्थान बना रही है।
अतिथि सुरेश चन्द मीना ने विद्यार्थियों को 4-डी के सिद्धान्त आकांक्षा, समर्पण, अनुशासन व दृढ़ निश्चय के बारे में बताया। अतिथि रामकेश आदिवासी ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर नई शिक्षा प्रणाली में नये आयामों की ओर अग्रेषित होने के लिए प्रेरित किया। अतिथि गीता देवी नरूका ने कहा कि प्रज्ञा एकेडमी में बेहतर शिक्षा दी जाती है। जो विद्यार्थी पहले कोटा और जयपुर जाता था वह आज गंगापुर सिटी में रहकर ही बेहतर परिणाम प्राप्त कर रहा है।
मंच संचालन उमेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एकेडमी निदेशक देवेन्द्र भावसार, सहनिदेशक एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र छीपा, एकेडमी हैड मुरलीधर जांगिड़, मैनेजमेन्ट हैड अंकित सिंह तंवर, आर्ट्स एकेडमी हैड हेमन्त शर्मा, राजदीप जैमिनी, मोनू सैनी, रवि सैनी, मनोज सैन, संतोष शर्मा, रविकांत शर्मा, मनीष शर्मा, देवेन्द्र गुर्जर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।