गंगापुर सिटी। मिशन टीम फिटनेस के तत्वावधान में बच्चे और बेटियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए एक फिटनेस मिशन चलाया जा रहा है। मिशन के निदेशक अवधेश बंसल ने बताया की आप का सम्मान अच्छे स्वास्थ्य से है। अपने बच्चो को धन से परिपूर्ण करने से पहले उन्हें अच्छा स्वास्थ्य व अच्छे संस्कार दें। जीवन में एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आपका सम्मान अच्छे स्वास्थ्य से है, इसे खोए नहीं। क्योकि आलसी व बीमार व्यक्ति को संसार के किसी स्थान पर सम्मान नहीं मिलता है और आपका कऱीबी मित्र आप स्वयं हो। अपने साथ सही व्यवहार करें, जो खुद का नहीं वो किसी का नहीं। निदेशक बंसल ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए यहां चर्च मैदान में पिछले कई माह से यह कार्यक्रम चल रहा है। मिशन की और से विभिन्न प्रकार से नियमित योग-अभ्यास कराए जा रहे हैं।
Related Articles
फिटनेस रनिंग चैलेंज के आगाज में झलका जोश
-भाविप की ओर से चार स्थानों पर चैलेंज का आयोजनगंगापुरसिटी. भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर की सभी शाखाओं की ओर से शनिवार को फिटनेस रनिंग चैलेंज 2021 का शनिवार को […]