कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण हर्षाेल्लास से मनेगा गणतंत्र दिवस जिला कलक्टर ने समय पर पूर्ण तैयारी करनेे के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) की तैयारियों की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को उनको दी गई जिम्मेदारियॉं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना के साथ हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन तैयारी बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित कार्याे एवं दिए गए दायित्वों को समय पर गुणवत्ता के साथ करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन परेड मैदान में होगा।

कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की तरह भव्य एवं हर्षाेल्लास के साथ आयोजित होगा, लेकिन कोराना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं  गाईड की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जायेगी। समारोह स्थल पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी तथा प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था होगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान झांकियों के माध्यम से कोरोना वैक्सीनेंशन का संदेश दिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें। महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जाएगा। समारोह में लोक कला से जुडा सामूहिक गायन, नृत्य की गरिमामय प्रस्तुति भी होगी। योगा एवं आत्मरक्षा के डेमो का प्रदर्शन भी होगा।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा। वहीं जिले में कोरोना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वारियर्स को तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों व कोरोना वारियर्स का विवरण मय प्रस्ताव संबंधित अधिकारी द्वारा 20 जनवरी तक भिजवाना होगा। इसके पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।

उन्होने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन पर 8.30 बजे झण्डारोहण किया जाएगा। समस्त सरकारी भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर संबंधित कार्यालय अध्यक्षों द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8.15 बजे झण्डारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से मनाए जाने के लिए कार्यक्रम प्रबंध, व्यवस्था, साफ-सफाई एवं रोशनी, पारितोषिक एवं प्रशंसा पत्र चयन, पारितोषिक वितरण, रंगोली सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंच संचालन आदि की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। जिनमें विभिन्न अधिकारियों को अध्यक्ष एवं सदस्य बनाकर दायित्व सौंपा गया है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।  बैठक में  पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: एडीएम एवं जिला परिषद सीईओ ने किया कार्यभार ग्रहण