Republic Day 2021: इस साल गणतंत्र दिवस पर राजपथ कुछ अलग नजारे के साथ दिखेगा। पहली बार इस बार कोई विदेशी गेस्ट शामिल नहीं होगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन इस साल गणतंत्र दिवस पर गेस्ट बनकर नहीं आ सकेंगे। इस बार गणंत्र दिवस समारोह में विदेश का कोई गणमान्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हो सकेगा। 1966 के बाद पहली बार इस साल गणतंत्र दिवस पर कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं आएगा।
लेकिन इस बार पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी दिव्यांग त्रिपाठी परेड देख सकेंगी। इस बार की ये मेहमान होंगी। जो पहली बार किसी पीएम के साथ 26 जनवरी पर झांकी देखेंगी। त्रिपाठी सीबीएसई टॉपर हैं। भारतीय वायुसेना के बेडे़ में हाल में शामिल हुए राफेल लड़ाकू विमान 26 जनवरी को भारत की गणतंत्र दिवस परडे में उड़ान भरेगा।
गणतंत्र दिवस पर कोरोना संकट के चलते अतिथियों और दर्शकों की संख्या इस बार कम रहेगी। हर साल रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए करीब 1.25 लाख लोग आते थे लेकिन इस बार यह संख्या 25 हजार पर आ ठहरी है। इस साल गणतंत्र दिवस परेड का रूट भी छोटा होगा। पहले परेड की लंबाई 8.2 किलोमीटर होती थी जो विजय चौक से लाल किले तक जाती थी लेकिन इस बार परेड साढ़े 3 किलोमीटर ही लंबी रहेगी।
इस बार खड़े होकर परेड नहीं देख सकेंगे। जितनी सीटें होंगी उतने ही लोगों को इजाजत दी जाएगी।इस गणतंत्र दिवस पर छोटे बच्चे नहीं आ सकेंगे। इस साल परेड में छोटे बच्चों का दस्ता भी शामिल नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाए जैसी एहतियात दी गई है।