Republic Day 2021: क्या गणतंत्र दिवस पर होगी किसानों की ट्रैक्टर रैली?

FILE PHOTO

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनो के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस मसले को खत्म करने के लिए सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। बुधवार को हुई 10वें दौर की बैठक को लेकर किसान नेताओं ने कहा कि सरकार के तेवर इस बार ढीले पड़े हैं। केंद्र सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया है कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए। अब सरकार 1 से 1.5 साल तक इन कानूनों को स्थिगित करने को तैयार है और एक कमेटी का गठन किया जाए।
केंद्र सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया है कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए। इस कमेटी में सरकार और किसान दोनों हों। इसको लेकर किसानों ने कहा कि हम आपस में बैठक करने के बाद 22 जनवरी को सरकार को जवाब देंगे।

ट्रैक्टर रैली का केंद्र सरकार और पुलिस दोनों ने विरोध किया है। हालांकि किसान नेताओं ने गणतंत्र दिवस की ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही है। इस रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2021) के दौरान ट्रैक्टर मार्च को रद्द करने की मांग की गई है। ऐसे में क्या गणतंत्र दिवस को किसानों का ट्रैक्टर मार्च हो पाएगा?

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US