अमेरिका के नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इस बार अलग देखने को मिला है। जो बाइडेन 46वें राष्ट्रपति के पद के लिए शपथ ली है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों को पलटने वाले आदेश को बाइडेन ने जारी कर दिया। बाइडेन ने बुधवार को एक साथ कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इससे प्रवासी नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। वहीं कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध भी हटा दिया है।
कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बाइडेन ने देशभर में मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के वैसे को भी रोक दिया है। बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते को फिर से हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया को भी रोक दिया है। बाइडेन ने कुल 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर मंजूरी प्रदान की है। इससे पहले बाइडेन की टीम ने कहा था कि इन आदेशों पर हस्ताक्षर ट्रंप की ओर से किए गए नुकसान की भरपाई है।
READ MORE: जो बाइडेन बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, कमला पहली महिला उपराष्ट्रपति
इन आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद जो बाइडेन ने कहा कि बर्बाद करने के लिए समय नहीं करना है जिन कुछ कार्यकारी आदेशों पर बाइडेन ने हस्ताक्षर किए हैं कि कोरोना संकट से बदलाव में मदद करेंगे। कोरोना संकट से बदलाव, जलवायु परिवर्तन और नस्ल मुद्दे पर को सुधारने का प्रयास करेंगे। इन आदेशों के बाद बाइडेन ने अमेरिका में 10 दिनों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलटते हुए बाइडेन ने मुस्लिमों पर से बैन हटा लिया है। 2017 में ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों पर ये प्रतिबंध लगा दिया था।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US