Serum Institute Fire: दुनिया के सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी उस समय आग की लपटों से घिर गई जब संस्थान में टीके बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा था। आग लगने के बाद आसमान में काले धुएं का गुब्बार छाया है। दरअसल, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, कोरोना वैक्सीन विकसित कर रही सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट-1 पर आग लगी है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सामने नहीं आई है।
गोपालपट्टी में एसआईआई परिसर के इमारतों में से एक में धुएं के काले बादल छाए हैं। कंपनी के अधिकारी घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। पुणे फायर ब्रिगेड के कम से कम 10 फायर ब्रिगेड के 10 फायर टेंडर साइट पर पहुंच चुके हैं। आग बुझाने की पूरी कोशिश जारी है। सीआईआई के एक अधिकारी ने मीडिया को यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या आग लगने की इस घटना से कोरोना वैक्सिन का उत्पादन प्रभावित होगा।
READ MORE: अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनीं कमला हैरिस, US से लेकर भारत तक जश्न
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड के उत्पादन के लिए एस्ट्रेजेनेका के साथ करार किया है। सीरम संस्थान दुनिया की सबसे बड़ी टीका उत्पादन करने वाली कंपनी हैं। ब्रिटेन की मेडिसन्स एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों की ओर से विकसित गई। इसके बाद एस्ट्रेजेने का ने टीकें को मंजूरी प्रदान की। पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड टीके को देश को समर्पित किया था। तीन करोड़ हेल्थ वर्कर को पहले चरण के तहत सरकार टीके लगा रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US