बरसात के मौसम में कोई जनहानि होती है तो जलदाय विभाग व नगर परिषद की होगी जिम्मेदारी

फव्वारा चौक से ट्रक यूनियन के बीच का चल रहा कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
गंगापुर सिटी।
ट्रक यूनियन से फव्वारा चौक तक चल रहे अमृत जलम् परियोजना के तहत पाईपलाईन बिछाने के कार्य का तथा एलएनटी कम्पनी द्वारा चल रहे सीवरेज लाईन के कार्य की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गालाल मीना सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, संवेदक अमृत जलम परियोजना, नरसी मीना, सहायक अभियंता नगर परिषद गंगापुर सिटी, आदर्श पाण्डेय, प्रभारी एलएनटी कम्पनी गंगापुर सिटी उपस्थित हुये।
बैठक में दोनों विभागों के अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र ट्रक यूनियन से गंगापुर सिटी पाईप लाईन बिछाने एवं सीवरेज लाईन बिछाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही दोनों विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय कर कार्य किया जावे ताकि कार्य करने में कोई परेशानी नहीं आए।
सहायक अभियंता पीएचईडी गंगापुर सिटी को निर्देशित किया गया कि बिछाई गई पाईप लाईन का सीसी रोड बनने से पहले ही भली-भांति जांच कर ली जावे कि पाईप लाईन में कोई लीकेज नहीं रह गया है। सड़क बनने के बाद कोई तोड़-फोड नहीं होवे। बिछाई गई राईजिंग लाईन में से यदि किन्हीं व्यक्तियों ने अवैध कनेक्शन कर लिये हैं तो उनके विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाकर अवैध कनेक्शनों को सड़क निर्माण से पूर्व हटाया जावे और यदि सडक निर्माण के बाद राईजिंग लाईन में से अवैध कनेक्शन के बारे में जानकारी मिलती है तो संबंधित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध आरोप विवरण पत्र तैयार कर जिला कलेक्टर को भिजवा दी जावेगी। जलदाय विभाग द्वारा अमृत जल परियोजना के लिए खोदी गई पाईप लाईन की मरम्मत की सूची सहायक अभियंता नगर परिषद गंगापुर सिटी को उपलब्ध करवाई जावे ताकि मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच की जा सके और मरम्मत से शेष रहे कार्य की सूची सोमवार साप्ताहिक समीक्षा बैठक में साथ लेकर उपस्थित होवें। यदि मरम्मत वाले संवेदक द्वारा मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो इस संबंध में जिला कलेक्टर को निवेदन करते हुए संबंधित संवेदक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाकर इस कार्यालय को अवगत कराया जावे।
नगर परिषद गंगापुर सिटी को एलएनटी कम्पनी द्वारा किये जाने वाले कार्य की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने का निर्देश दिया गया तथा साथ ही ट्रक यूनियन से फव्वारा चौक तक एलएनटी कम्पनी द्वारा किये जा रहे प्रतिदिन के कार्य की प्रगति रिपोर्ट से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराया जावे।
बैठक के अन्त मे नगर परिषद गंगापुर सिटी और जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग गंगापुर सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि बरसात होने पर उक्त क्षेत्र में कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण कोई भी दुर्घटना या जनहानि होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी दोनों विभागों की ही होगी।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत टोकसी में बडे खेत के नीचे नवीन तलाई का कार्य, खोहरा के पास नवीन तलाई निर्माण कार्य, ग्राम बिनेगा मे चारागाह मे पुरानी तलाई निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत खानपुर बडौदा में तालाब खुदाई कार्य निकट एनीकट के नरेगा के कार्यों की जांच की गई। मौके पर उपस्थित श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने के, मास्क का उपयोग करने के, नियमित रूप से हाथ धोने के निर्देश दिये गये। साथ ही उपस्थित मेट को छाया-पानी के इंतजाम करने और कार्य स्थल पर प्रदर्श बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।