करौली। वैश्विक महामारी के चलते किये गये लॉकडाउन में मोबाईल ओपीडी वैन की सेवाएं शुरू की गई हैं जिसके माध्यम से दूर-दराज और साधन विहिन स्थानों पर इस यूनिट द्वारा सेवाएं देकर जांच व ईलाज दिया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवाऐं दे रही हैं जो कि 20 जून को करौली ब्लॉक की एक टीम चकरोड, रूदौंड (सुन्दरपुरा) व दूसरी टीम उप स्वास्थ्य केंद्र खूंडा स्थित खनपुरा, केसपुरा, हिंडौन ब्लॉक में पीएचसी झारेडा स्थित मूल्या का पुरा, सपोटरा ब्लॉक में एक यूनिट भांकरी के गोटियान का पुरा व दूसरी आडा डूंगर के अमरबाड में, ब्लॉक टोडाभीम में पीएचसी मूडिया स्थित पाट कटाराए, गुढाचंद्रजी ब्लॉक में सीएचसी गुढाचंद्रजी स्थित धौलेटा में सेवाऐं देंगी।
इसी प्रकार सोमवार को करौली ब्लॉक की एक टीम गागुरदा, गेरई की गुआडी (चैनपुर बर्रिया) व दूसरी टीम उप स्वास्थ्य केंद्र मंडाखेडा स्थित केसरसिंह का पुरा, सैमर का पुरा, हिंडौन ब्लॉक में पीएचसी शेरपुर स्थित खिजूरी, सपोटरा ब्लॉक में एक यूनिट लांगरा स्थित कंचनपुर व दूसरी आडा डूंगर के पटपरी मेंए ब्लॉक टोडाभीम में पीएचसी मूडिया स्थित कंवरपुरा, गुढाचंद्रजी ब्लॉक में सीएचसी नादौती स्थित जीतकीपुर में सेवाऐं देंगी।
104 व 108 पर मिलेगा कैंसर समस्याओं का समाधान
करौली। राज्य सरकार द्वारा कैंसर रोगियों की समस्याओं के समाधान के लिए कैंसर हेल्प लाईन सेवा शुरू की गई है जिन पर कॉल कर समस्याओं का समाधान घर बैठे ही उपलब्ध होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन राज्य नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाईन नंबर 0141-2225000 व 0140-2225624 सहित 104 व 108 को भी कैंसर हेल्प लाईन के रूप में स्थापित किया गया है।