मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवा से हो रहा जांच व इलाज

करौली। वैश्विक महामारी के चलते किये गये लाॅक डाउन में मोबाईल ओपीडी वैन की सेवाऐं सहायनीय रही हैं इस सेवा के माध्यम से दूर दराज और साधन विहिन स्थानों पर इस यूनिट द्वारा सेवाऐं देकर जांच व ईलाज दिया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में 8 मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवाएंे दे रही हैं जो कि गुरूवार (21 मई) को  करौली ब्लाॅक में ग्रामीण टीम उमरी (भोजपुर) व गढ मंडौरा (जमूरा) एवं शहरी टीम काशीरामपुरा व पहाडी गांव में, हिंडौन ब्लाॅक में ग्रामीण टीम नंदी का नगला गांव व शहरी यूनिट कोलीपाडा , सपोटरा ब्लाॅक में एक यूनिट उपस्वास्थ्य केंद्र हाडौती स्थित काटडा व दूसरी टीम जटवारी गांव ,टोडाभीम ब्लाॅक में एक यूनिट उप स्वास्थ्य केंद्र खोहरा स्थित सादपुरा तथा गुढाचंद्रजी ब्लाॅक में एक यूनिट द्वारा राजपुर में सेवाऐं दी जायेंगी, जिनमें अधिकाधिक लोग सेवा का लाभ उठा सकते हैं । टीकाकरण सेवाओं का रहेगा सुचारू संचालन- सीएमएचओ गर्भवती महिलाओं व बच्चों के सुरक्षित तरीके से किया जायेगा टीकाकरण, कोरोना से सुरक्षा का रखा जायेगा ध्यान, सर्तकता और बचाव सावधानियों पर रहेगा जोर।करौली। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिले में टीकाकरण सेवाऐं स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध कराई जा रही थी, जिनकी प्रदायगी अब सर्तकता और सुरक्षा के साथ पूर्व की भांति सुचारू रूप से शुरू की गई हैं। जिससे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को समय-समय पर रोग बचाव टीके लगेंगे। सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में कोविड- 19 से संक्रमित पाये जाने पर स्थल वर्गीकरण ( कंटनमेंट, बफर और बफर के बाहर क्षेत्र) एक गतिशील प्रक्रिया के तहत रहेगा, जिससे टीकाकरण सेवाऐं प्रभावित नहीं होंगी, कोविड-19 के संक्रमित और गैर संक्रमित स्थानों पर बर्थ डोज टीकाकरण, फिक्सड सत्र और आउचरीच सत्र के माध्यम टीकाकरण सेवाऐं सुचारू रहेंगी लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग , बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कतार प्रबंधन एवं लाभार्थियों को मोबाईल से सूचित कर लाने पर जोर रहेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी के टीकाकरण हेतू प्रत्येक अवसर का उपयोग किया जायेगा, जिससे समय पर निर्धारित टीकाकरण कर मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर का नियंत्रण रखा जा सके।आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के चलते अपनायी जाने वाली सावधानियों से टीकाकरण सेवाऐं बाधित हो रही थी, जिन्हें नियमित और सुचारू करने हेतू विभाग निदेशालय के निर्देशानुसार प्रयासरत् है और जल्द ही पिछले दिनों में टीकाकरण से वंचितों की ड्यू लिस्ट बनवाकर कवर किया जायेगा।