सैक्सुअल हरैसमेंट एक्ट 2013: आन्तरिक परिवाद समिति की बैठक

सवाईमाधोपुर। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर में सैक्सुअल हरैसमेंट एक्ट 2013 के तहत गठित आन्तरिक परिवाद समिति की बैठक का आयोजन डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष किया गया। बैठक में डॉ. प्रियंका पसरीजा (औषधि नियन्त्रण अधिकारी) पीठासीन अधिकारी, आशीष गौतम (जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी) सदस्य , राजकुमार अग्रवाल (सचिव एनजीओ) सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) सदस्य ने अवगत कराया कि कार्यालय से विगत वर्षो में लैगिंक उत्पीडन संबंधी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। समिति के सदस्यों में से दो सदस्यों के स्थानान्तरण हो जाने के कारण उनके स्थान पर नवीन सदस्यों के नामों का मनोनयन किया जाना है, जिससे समिति का कोरम पूर्ण हो सके। इस पर पीठासीन अधिकारी डॉ. प्रियंका पसरीजा (औषधि नियन्त्रण अधिकारी) ने बैठक मे बताया कि नवीन सदस्यों के नामों के मनोनयन के लिए अनुमोदन कर सूचनाएं उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
सैक्सुअल हरैसमेंट संबंधी जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किये जाने तथा एक नोटिस बोर्ड का कार्यालय में डिस्प्ले किया जाएगा। नोटिस बोर्ड में संक्षिप्त में एक्ट की जानकारी एवं शिकायत कहां एवं किनको को कर सकते हैं, इत्यादि का विवरण भी अंकित हो। बैठक के अंत में डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रकट किया।