राज्य सरकार द्वारा अब तक 35 हजार 209 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण

जयपुर। ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा 35 हजार 209 भर्तियों में नियुक्तियां दे दी गई हैं तथा एक लाख 19 हजार 778 भर्तियां विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन हैं। 
डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का कार्मिक मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा रिक्त पदों पर नियुक्ति को गंभीरता से लेकर जल्दी से जल्दी नियुक्तियां करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछली बजट घोषणा में 75 हजार 594 भर्तियों की घोषणा की गई थी। अब तक वर्तमान सरकार द्वारा 35 हजार 209 नियुक्तियां कर दी गई हैं। 
उन्होंने बताया कि कुल एक लाख 19 हजार 778 भर्तियां विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों में से  24 हजार 797 में परीक्षा परीणाम जारी कर दिया गया है। 592 भर्तियों में साक्षात्कार प्रस्तावित हैं तथा 7 हजार 23 में परीक्षा आयोजित हो चुकी है व परिणाम आना शेष है। इसके अतिरिक्त 25 हजार 936 भर्तियों के लिये विज्ञापन जारी किये जा चुके हैं तथा 7 हजार 281 भर्तियों के लिये विज्ञापन जारी किया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि 18 हजार 940 भर्तियों के प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कुल 2 लाख 6 हजार 764 भर्तियों के लिये विज्ञप्तियां जारी की गई थीं। जिसमें से नियुक्तियां मात्र एक लाख 4 हजार 482 पदों पर हुईं। उन्होंने बताया कि 33 हजार 829 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति के लिये जारी विज्ञापन को भी पूर्व सरकार द्वारा ही वापस लिया गया था। 
इससे पहले डॉ. कल्ला ने विधायक संदीप शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पूर्ववर्ती सरकार के समय भर्तियों के लिए जारी विज्ञापनों से  संबंधित सूचना, विज्ञापित पदों में से की गई भर्ती एवं उनमें से रिक्त रहे पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि इन भर्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ करने की समय सीमा सुनिश्चित किया जाना संभव नहीं है ।