गंगापुर सिटी। यहां गुलकन्दी स्कूल के पास अग्रवाल नगर में संतोष कुमार अग्रवाल के मकान से 11 मई की रात्रि को चोर हजारों रुपए की नकदी व जेवरात चुरा ले गए। इसकी रिपोर्ट उदेई मोड़ थाने में दर्ज करा दी गई है।
पीडि़त संतोष कुमार ने बताया कि उसके मकान में उसकी माँ व किराएदार रहते हैं। लॉकडाउन से पूर्व माँ की तबियत खराब होने के कारण वह उसे अपने साथ लाखेरी ले गया। लॉकडाउन के चलते किराएदार भी अपने घरों को चले गए थे। 11 मई की रात्रि को चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घुसे, जिसकी सूचना पड़ौसियों ने 12 मई को शाम 7 बजे दी। 13 मई को संतोष लाखेरी से गंगापुर लौटा तब पता चला कि बक्से से मां की पांच जोड़ी पायजेब, एक जोड़ी कानों के कुण्डल, एक अंगूठी, एक गले का सोने का जंतर एवं करीब 15 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई। संतोष को मौके से एक मोटरसाइकिल की चाबी मिली है, जिस पर 2583 नं. अंकित है। चोरों ने 12 मई की रात्रि को भी घर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन कॉलोनी वालों के भय से भाग छूटे। आपको बता दें कि संतोष लाखेरी में कोरोना ड्यूटी में लगा हुआ है।