फागोत्सव में मची धमाल: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने मनाया होली मिलन समारोह

आनन्द व उल्लास के बीच मनाई होली- डॉ. तृप्ति बंसल

गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की ओर से फोगोत्सव के होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम सोमवार को विजय पैलेस में धूमधाम से मनाया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्रकला गुप्ता, विशिष्ट अतिथि छगनी बरडिया, संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल, महामंत्री रक्षा बरडिया व कार्यक्रम संयोजक मण्डल सदस्यों ने गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. बंसल ने कहा कि हर त्यौहार का अपना एक रंग होता है, जिसे आनंद या उल्लास कहते हैं। होली को रंगों के त्यौहार के रूप में मनाते हैं। इसमें एक और रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंग में रंगकर सारी भिन्नताएं मिट जाती हैं और सब बस एक रंग के हो जाते हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। राधा-कृष्ण की वंदना ‘राधे-कृष्ण की ज्योति अलौकिक… ‘ पूजा खण्डेलवाल द्वारा प्रस्तुत की गई। राधा-कृष्ण बनकर आए छोटे-छोटे बच्चे तनिष्का व इशू ने उपस्थित महिलाओं का मन मोह लिया।
नीरु जैन व ममता गंगवाल ने ‘मेरे दिल में बस गयो श्याम…’, पिंकी व हेमलता सिंघल ने ‘होलिया में उड़े रे गुलाल… ‘, ज्योति खण्डेलवाल ने ‘काले रंग पे मोरनी रूदन करे… ‘, सीमा आर्य ने ‘रंग मत डारे रे सांवरिया… ‘ की शानदार प्रस्तुति दी। पूजा गुप्ता व सीमा गुप्ता ने ‘तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी… ‘ गाने पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा। नन्ही बच्ची इन्नू द्वारा ‘कान्हा बरसाने में आय जईयो… ‘ गीत पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। छोटा भीम गाने की प्रस्तुति देकर नन्हे बच्चे अरनव खण्डेलवाल ने पाण्डल में मौजूद सभी दर्शकों का मन जीत लिया।
होली की धमाल के बीच महिलाओं ने गुलाल व फूलोंं से खूब होली खेली।
इस अवसर पर महिलाओं ने शानदार गेम्स भी खेले। पिन लगाओ प्रतियोगिता में पिंकी अग्रवाल व रमला गोयल प्रथम रही। बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता में पूजा खण्डेलवाल ने बाजी मारी। गोल गप्पे खाओ प्रतियोगिता में अंजू जिंदल प्रथम रही। सोलह श्रंगार प्रतियोगिता में ममता गंगवाल व ज्योति खण्डेलवाल ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सेल्फी पॉइन्ट रहा आकर्षण का केन्द्र

होली की धमाल के बीच सेल्फी पॉइन्ट आकर्षण का केन्द्र रहा। सेल्फी पॉइन्ट पर संगठन की महिलाओं ने बारी-बारी से फोटो सेशन कराया। सेल्फी सेशन के दौरान महिलाओं ने अलग-अलग तरह के होली के प्रॉप्स हाथों मेें लिए। होली के प्रॉप्स भी अपने आप में दर्शकों का मन मोह रहे थे।

कार्यक्रम की संयोजक पुष्पा गुप्ता, वंदना मित्तल, आकांक्षा गुप्ता व सरिता विजयवर्गीय रहीं। इस अवसर पर संगठन की सभी महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम के अंत में संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. बंसल ने सभी संयोजकों सहित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।