अपनी आत्मशक्ति के दम पर ही जीतेंगे कोरोना के खिलाफ यह जंगः कलेक्टर

केमिस्ट, फल-सब्जी, किराना यूनियन के पदाधिकारियों को दुकानों पर भीड नहीं होने देने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जिले के लोगों से कहा कि अपनी आत्मशक्ति एवं संयम के दम पर ही कोरोना के खिलाफ जंग को जीत सकते है। इसके लिए जिले की जनता प्रोटोकोल एवं एडवाइजरी का पालन करें। जिले के लोगों को संयम दिखाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने केमिस्ट, फल सब्जी , किराना दूकान यूनियन के अध्यक्षों के साथ बात करते हुए  कहा कि यह महामारी है। मानव सभ्यता ने इस प्रकार के कई संकट झेले हैं और उनसे बाहर भी आया है। अब भी एकजुटता के दम पर हम सब मिल कर इस महामारी को भी कुछ ही दिनों में हरा देंगे। हम सभी को एक परिवार के रूप में संयम कर नियमों की पालना करनी है। मेरा मानना हैं कि लोगों को हो सकती है, लेकिन लोग भीड एकत्र नहीं करें। दुकानदार भी अपने यहां भीड एकत्र नहीं होने दे। लोगों को सामान देने के लिए सभी दूकानदार टोकन सिस्टम अपना सकते है। लोगों को टोकन दे, इसके बाद उनसे कहे कि थोडी थोडी दूरी पर खडे हो। नंबर आने पर सामान दें। इसी प्रकार मास्क या रूमाल लगाकर रखे। आपस में एक मीटर की दूरी रखे। कलेक्टर ने उक्त यूनियनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से इस प्रकार के सहयोग का आग्रह किया, ताकि लोगों को परेशानी भी नहीं हो तथा संक्रमण से भी बचा जा सके। यूनियन के पदाधिकारियों ने भी कलेक्टर के आग्रह की पूरी तरह से पालना करवाने के लिए आश्वस्त किया।