भामाशाह मदद के लिए आगे आएंः कलेक्टर

नियंत्रण कक्षों पर कर सकते हैं संपर्क
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर एस.पी. सिंह ने संकट की इस घडी में भामाशाहों को मदद के लिए स्वप्रेरणा से आगे बढकर सहयोग करना चाहिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों को आगे बढाने में भामाशाहों को भी  आगे आकर मदद करनी चाहिए। जो सक्षम है, वे पहल करें और अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के लिए सहायता उपलब्ध कराएं।
डॉ.सिंह ने बताया कि इसके लिए जिला मुख्यालय पर 07462-220201, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 07462-222999 तथा सभी उपखंड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिन पर कोई भी भामाशाह मदद के लिए संपर्क कर सकता है। चौथ का बरवाड़ा में नियंत्रण कक्ष के लिए एसडीएम कार्यालय पर फोन नंबर 07462-257001, खंडार में नियंत्रण कक्ष का नंबर 07468-241124, मलारना डूंगर में 07466-272098, बौंली में 07466-247245, सवाई माधोपुर में 07462-22155, गंगापुर, बामनवास में भी स्थापित नियत्रंण कक्ष पर संपर्क कर भामाशाह मदद के लिए आगे आ सकते हैं। सभी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित है। इसी क्रम में गंगापुर सिटी से गोपाल भाई स्लेट ने कोरोना आपदा के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 हजार रुपए का चेक एडीएम को सौंपा। साथ ही गोपाल भाई ने सभी से सहयोग की अपील की।