खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें- https://youtu.be/5j4AsrcHJJg
गंगापुर सिटी। शहर में गत दिनों हुई चोरियों को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी किशोरीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगापुर सिटी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों से माल बरामदगी की जाएगी। साथ ही सहयोगियों के संबंध में पूछताछ कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
हाल ही सोमवार को प्राइवेट बस स्टैण्ड निवासी महेश चंद गुप्ता पुत्र मिट्ठनलाल गुप्ता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी प्राइवेट बस स्टैण्ड के अंदर जनरल स्टोर की दुकान है। 10 मई की रात को दुकान का शटर तोड़कर चेर दुकान में रखे सामान, नकदी को चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। इसी प्रकार रोडवेज कार्यालय में भी ताले तोड़कर सामान व रेजगारी चुराकर ले गए। बाजार में भी करीब चार जगह शटर ऊंचा कर खाने-पीने का सामान व करीब 25-30 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे।
पुलिस ने मंगलवार को फव्वारा चौक निवासी राहुल हरिजन पुत्र गोपाल हरिजन, विजय उर्फ लौकी पुत्र गोपाल हरिजन व कसाई मोहल्ला निवासी शहंशाह पुत्र शक्तार मुसलमान को गिरफ्तार किया है।