दर्दनाक हादसा। तीन बच्चों व पति की मौत, लेंटर ढहने से हुआ हादसा

अलवर। जिले के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र के गांव कैमाला में रविवार रात 11 बजे एक मकान का लेंटर ढह गया। दर्दनाक हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में ममरेज (35), उसकी दो बेटी शबनम (6), सानिया (2) और एक माह का बेटा शामिल है। जबकि ममरेज की पत्नी हारूनी (30) और 4 साल की बेटी स्वालिया मलबे में दबकर घायल हो गई। हादसे के समय ममरेज के अन्य परिजन दूसरे कमरों में सो रहे थे।

हॉस्पिटल में भर्ती हारूनी उन चंद सेकंड को याद कर सिहर उठती है। वह कहती हैं, मैं एक माह के बच्चे को गोद मे लेकर दूध पिला रही थी। तीन बच्चियां उनके (पति ममरेज) के पास सो रही थी। मुझे तो बस लेंटर गिरता दिखा। जब तक में कुछ समझ पाती हम सब दब चुके थे। जिस बच्चे को मैं दूध पिला रही थी उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि लेंटर गिरने के हादसे के समय परिवार के 18 लोग अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। अलग-अलग कमरों में सोने के कारण गनीमत रही कि परिवार के अन्य सदस्य बच गए।
दरअसल, अलवर में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर बरसात हो रही थी। इससे बारिश का पानी मकान की नींव में जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मकान का लेंटर करीब 12 माह पहले डाला गया था। मकान ईंटों के पिलर पर खड़ा था। इसलिए, बारिश से नींव कमजोर हो गई और मकान बैठ गया। सोमवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
हादसे में घर के मुखिया 35 साल के मामूरा उर्फ ममरेज, 5 वर्षीय शबनम व 3 वर्षीय सोहलिया उर्फ सानिया सहित एक माह के बच्चे की लेंटर के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि पत्नी हारूनी व एक बच्ची बच गई। हारूनी को गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।