खबरें राजस्थान की…

पहली खबर–
अलवर जिले के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र के गांव कैमाला में रविवार रात 11 बजे एक मकान का लेंटर ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय ममरेज (35), उसकी दो बेटी, 6 वर्षीय शबनम व 2 वर्षीय सानिया और एक माह का बेटा शामिल है। जबकि ममरेज की 30 वर्षीय पत्नी हारूनी और 4 साल की बेटी स्वालिया मलबे में दबकर घायल हो गई। हादसे के समय ममरेज के अन्य परिजन दूसरे कमरों में सो रहे थे। एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

दूसरी खबर
राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा का पदभार ग्रहण का आयोजन सोमवार को बनीपार्क स्थित प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद गणेश घोगरा को पदभार ग्रहण करवाया। लेकिन, प्रदेश युवा के अध्यक्ष की ताजपोशी कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक सचिन पायलट सहित उनके खेमे के युवा नेताओं का नजर नहीं आना चर्चा में रहा।
सीएम ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में जनता की सेवा करने की सीख दी।
इस मौके पर राजस्थान युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। ऐसे में उनका प्रथम धर्म है उस कर्ज को उतारने का रहेगा। घोगरा ने युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।
तीसरी खबर
विधिक सेवा समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के तत्वावधान में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रेखा चौधरी द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाओ एवं रोकथाम के लिए कर्मवीर योद्धा के रूप में उत्कृष्ट सेवा हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा, थानाधिकारी भरतसिंह और जगदीश भारद्वाज भी उपस्थित थे।
चौथी खबर
सवाईमाधोपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं जिला अस्पताल के अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कोरोना जांंच संख्या बढ़ाने के साथ ही जांच रिपोर्ट समय पर मंगवाई जाए ताकि संक्रमित व्यक्ति का समय रहते पता चले और समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच सके। इसी प्रकार मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एडीएम ने निर्देश दिये कि कोरोना सेंपल की संख्या राज्य के औसत से कम नहीं होनी चाहिये। सुपर स्प्रेडर फल-सब्जी विक्रेता, ई-मित्र संचालक, पेट्रोल पम्प कार्मिक, किराना व्यवसायियों का प्राथमिकता के आधार पर तथा क्षेत्रवार कार्ययोजना बना कर सैम्पल लें। उन्होंने बताया कि कोरोना के साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू पर भी नजर रखें।
पांचवी खबर
राजस्थान विधानसभा ने सोमवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड विधेयक, 2020 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
प्रारम्भ में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने विधेयक को चर्चा के लिए सदन में प्रस्तुत किया। विधेयक पर चर्चा के बाद उसके उद्देश्यों व कारणों पर प्रकाश डालते हुए शाले मोहम्मद ने कहा कि मदरसा बोर्ड के द्वारा दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम एवं आधुनिक तकनीकी शिक्षा के समायोजन से उर्दू अध्ययन व शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।