बांसवाड़ा। शहर के राता तलाई में शिवमार्ग पर एक महिला और दो बच्चों के गले पर वार कर हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें पति मौके से फरार है। एक रिश्तेदार द्वार गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जानकारी अनुसार, फरार पति ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है। जो धौलपुर का रहने वाला है। बांसवाड़ा के रात तलाई में किराए के मकान में रहता है। जिसके साथ उसकी पत्नी, बेटा और बेटी भी साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह पास ही में रहने वाला एक रिश्तेदार जब ट्रक ड्राइव के घर पहुंचा तो महिला और दोनों बच्चे मृत पड़े थे। तीनों के गले पर धारदार हथियार से मारने के निशान थे।आसपास के लोगों ने बताया कि एक रात पहले घर से झगड़ा होने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद मामला शांत हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया जा रहा है। वहीं, हत्या कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।