एसीबी की कार्रवाई: 40 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर गिरफ्तार, एक साइन की एवज में 80 हजार रुपए की मांगी थी

हनुमानगढ़। गुरुवार को एसीबी द्वारा हनुमानगढ़ पंचायत समिति के असिस्टेंट इंजीनियर को 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया। एसीबी के एएसपी गणेशनाथ सिद्ध के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा परिवादी से ग्राम पंचायत में हुए काम की एम बी बुक पर साइन करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। परिवादी पूर्व सरपंच दयाराम द्वारा एसीबी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उसके कार्यकाल 30 एस एस डब्ल्यू पंचायत समिति में कुछ काम करवाए गए थे। जिसका कुल 80 लाख का भुगतान हुआ। जिसमें एईएन राजेंद्र शीला द्वारा एम बी बुक पर साइन करने की एवज में 1 प्रतिशत के हिसाब से 80 हजार रुपए की मांग की गई। जानकारी मिलने पर एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपी एईएन द्वारा 20 हजार की रिश्वत प्राप्त की गई। जिसके बाद गुरुवार को रिश्वत की अगली किश्त के रूप में 40 हजार रुपए लेते ट्रैप किया गया। जो आरोपी के पास से बरामद कर लिए गए हैं।