राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा आज से, हनुमानगढ़ में कांग्रेस की हुंकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं। इस दौरान वो 4 सभाएं और ट्रैक्टर रैली करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सॉफ्ट हिंदुत्व मॉडल के तहत राहुल गांधी “टैंपल रन” की तरफ लौटे हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी दिल्ली से स्पेशल प्लेन से सूरतगढ़ पहुंचेंगे जहां से कार के जरिए हनुमानगढ़ के पीलीबंगा पहुंचे। यहां कृष मंडी में किसान महापंचायत को वो संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी का 13 फरवरी का दौरा सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस दिन के दौरे की शुरुआत लोकदेवता वीर तेजाजी के बलिदान स्थल सुरसुरा मंदिर से करेंगे। किसान और जाट समुदाय की सुरसुरा मंदिर में गहरी आस्था है। इससे जाट समुदाय के वोट बैंक को साधने की कवायद है। किसान और जाट कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक रहा है। राजस्थान में छाए सियासी संकट के बाद पहली बार एक मंच पर राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत और सचिन पायलट नजर आएंगें।

NEWS MORE: राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना से स्थानीय लोगों को मिला रोजगार

गौरतलब है कि राहुल गांधी के प्रदेश दौरे में होने वाली सभाओं में सचिन पायलट को कहां जगह मिलती है। इससे आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी सियासी समीकरण पता चलेंगे। गहलोत, पायलट और राहुल के एक मंच पर होने से कांग्रेस एकजुटता का संदेश देने की कोशिश में है। नागौर में जाट और किसान राजनीति का गढ़ माना जाता है। रूपनगढ़ में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की सभा में 1 लाख लोगों के जुटने की तैयारी की गई है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US