Rahul Gandhi को लेकर लोकसभा में Nirmala Sitaraman ने दिया ये बड़ा बयान

Badhti Kalam

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने लोकसभा में शनिवार को बजट भाषण को लेकर हुई चर्चा में शामिल हुईं। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने दो बार दामाद जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। सीतारामण ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को लेकर इशारा किया था। लेकिन उनका नाम नहीं लिया।। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने कहा था कि देश को चार लोग चलाते हैं। हम दो और हमारे दो। राज्यसभा में भी वित्त मंत्री इसी तरह का बयान दे चुकी हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि हम और हमारे दो का मतलब है-दो लोग पार्टी को संभालेंगे और दो अन्य लोग हैं जिन्हें संभालना यानी बेटी और दामाद। सीतारमण ने कहा कि इस बजट में कोरोना महामारी के बीच भी अवसरों को तलाशा गया है। दुनिया के कई देशों में कोरोना फिर से लौट रहा है लेकिन भारत में कोरोना पर कंट्रोल की वजह से इकोनॉमी ने रफ्तार पकड़ी है। हमने प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाया है। सीतारमण कहा कि जो लोग हम पर लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं कि हम घनिष्ठों के लिए काम करते हैं। उन्हें बताना चाहती हूं कि स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना किसी करीबी के लिए नहीं है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से गरीबों को फायदा हुआ है पिछड़ों और दलित वर्ग को फायदा हुआ है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए ; BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US